Former JNU Student and CPI Leader Kanhaiya Kumar filed his nomination paper from Begusarai Seat and while en route to the collectorate where he reached with massive procession. Kanhaiya Kumar created his political ground from past few months in Begusarai and chances are, He may lead to win the election.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने बेगुसराय में अपनी राजनीतिक पकड़ बनानी शुरू कर दी है और इस दौरान उन्हें कई लोगों का साथ भी मिला है । इस सीट को लोकसभा चुनाव 2019 के हॉट सीट्स में से एक माना जा रहा है । बता दें कि बीजेपी की तरफ से गिरिराज सिंह और महागठबंधन की तरफ से आरजेडी नेता तनवीर हसन उम्मीदवारी कर रहे है ।
#Election2019 #Kanhaiyakumar #Begusarai